अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़भिलाई

मजिस्ट्रेट की अदालत में फांसी के फंदे पर लटका मिला क्लर्क का शव

भिलाई। भिलाई 3 कोर्ट में आज सुबह वहां के क्लर्क की मजिस्ट्रेट कोर्ट में ही फांसी फंदे पर लटकती लाश मिली। इस क्लर्क ने आज कोर्ट रूम में ही आत्महत्या कर ली। सुबह जब वहां पहुंचे लोगों ने शव फंदे पर लटकता देखा तो तत्काल इसकी खबर पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही तुरंत भिलाई तीन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। जिसके बाद मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया।

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि क्लर्क सोमनाथ ठाकुर ने मजिस्ट्रेट अभिनव डहरिया के कोर्ट रूम में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल उनके पास सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन पुलिस सुसाइड के कारणों की जांच कर रही है। इधर कोर्ट परिसर में बाबू के आत्मघाती कदम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। कोर्ट स्टाफ भी इस वारदात को लेकर सकते में है।

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पर लोग काम के तनाव में सोमनाथ ठाकुर द्वारा आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button