अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

सेना के जवानों को बड़े मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव। ऑनलाइन व ऑफलाइन करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को फरसगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 2 नग मोबाइल, 1 नग लैपटाप, 1 नग आई पेड, 2 नग एटीएम व 1500 रुपए नगदी बरामद किया गया है. आरोपी सेना के जवानों को बड़े-बड़े बंगले, पैसे की लालच देकर अपने जाल में फंसाकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर चुका है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.

प्रार्थी जगदीश्वर मरकाम पिता आयतु राम मरकाम निवासी सिरसीकलार हल्दीबेड़ा ने शिकायत में बताया था कि 11 अगस्त 2023 की दोपहर लगभग 12.40 बजे आरोपी खिलेन्द्र कश्यप ने ऑनलाइन मार्केटिंग से जुड़कर अवैध लाभ कमाने का झांसा दिया और 4,50,000 रुपए धोखाधड़ी कर ठग लिया. प्रार्थी के आवेदन पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.

पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे. इस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षक संजय सिन्दे के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई. आरोपी 7 माह से देश विदेश, दुबई, मलेशिया, दिल्ली, नोएडा इत्यादि स्थानों पर छुप कर रह रहा था, जिसका लगातार पीछा कर पुलिस टीम ने आरोपी खिलेन्द्र कश्यप पिता स्व. करण सिंह कश्यप निवासी कोरगांव थाना विश्रामपुरी ग्राम सुलेंगा नारायणपुर से गिरफ्तार किया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि Diversified Multinationl Group of Businesses विदेशी होटल, कपड़े के नाम पर आम जनता और सेना के जवानों को बड़े-बड़े बंगले, पैसे की लालच देकर अपने जाल में फंसाते हुए करोड़ों रुपए की ठगी की है. जगदीश्वर मरकाम से कुल 4 लाख 50 हजार रुपए व अन्य जनता एवं आर्मी जवानों से करोड़ों रुपए ठगी करना स्वीकार किया . पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button