“नायक अपनी शक्ति के कारण नहीं, बल्कि दूसरों को सशक्त बनाने की क्षमता के कारण महान बनते हैं”

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में रूंगटा पब्लिक स्कूल में जूनियर एवं सीनियर कक्षाओं से नव-निर्वाचित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का अलंकरण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थी परिषद के चयन हेतु कठोर मापदंड निर्धारित किए गए। सुयोग्य एवं चयनित पदाधिकारियों पर पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए, उनसे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं क्षमता के साथ करने की आशा जताई गई। बहुप्रतीक्षित अलंकरण समारोह की शुरुआत उपप्राचार्या श्रीमती दीप्ति सिंह के स्वागत भाषण से हुई। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत एवं नृत्य ने समारोह में उत्साह और उल्लास भर दिया।
मुख्य अतिथि संजय रूंगटा (चेयरमैन, एसआरजीआई) एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती रजनी रूंगटा (निदेशक, एसआरजीआई) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के प्राचार्य एवं उपप्राचार्या ने अतिथियों का स्वागत बालवृक्ष (सैपलिंग) भेंट कर किया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रतीक बना। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना, आराधना, दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात नवगठित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मंच पर मार्च करते हुए उपस्थिति दर्ज कराई। सभी पदाधिकारियों को बैज और सेश पहनाकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को विद्यालय के नियमों का पालन करने तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से करने की शपथ दिलाई।
सीनियर हेड बॉय वीर जैन, जूनियर हेड बॉय रुद्रांश मेश्राम, सीनियर हेड गर्ल सावनी बसोतिया एवं जूनियर हेड गर्ल प्रियांशा चरण ने अपने प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से सभी सदस्यों की ओर से आश्वस्त किया कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहेंगे और पद की गरिमा बनाए रखेंगे।
नवनिर्वाचित सदस्यों के अभिभावकों के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण रहा, क्योंकि उनके बच्चों को नेतृत्व के नए सफर पर निकलते हुए बड़ी जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
अपने संबोधन में विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार ने सभी सदस्यों को पुनः बधाई देते हुए उन्हें निष्पक्ष एवं जिम्मेदार नेतृत्व हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि संजय रूंगटा ने भी सभी को शुभकामनाएँ देते हुए सत्यनिष्ठा एवं नेतृत्व क्षमता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों से नैतिक मूल्यों को बनाए रखने का आह्वान भी किया।
समारोह का समापन जूनियर सांस्कृतिक कप्तान समारा ज़यान एवं सीनियर सांस्कृतिक कप्तान इकरा सिद्दीकी द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसके पश्चात राष्ट्रगान की मधुर प्रस्तुति ने पूरे समूह में विद्यालय एवं राष्ट्र के प्रति गर्व और प्रतिबद्धता की गहरी भावना उत्पन्न की।