कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाइल गुम.. मंत्री केदार कश्यप ने पूछा इसके पीछे कौन? ‘भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव या कोई और?

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल गुम हो गया है। इस मामले को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पूछा है कि दीपक बैज बताएं उनकी मोबाइल में कौन से राज है? जो कांग्रेस के लोग जानना चाहते हैं? चोरी के पीछे उनका शक किस पर है? इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव या कोई अन्य कांग्रेस नेता इसके पीछे हैं? दीपक बैज बताएं जिससे कि हम उनके मोबाइल को ढूंढ़कर उन्हे सौंप सकें।
बता दें कि राजधानी रायपुर के राजीव भवन में आयोजित NSUI की बैठक के दौरान आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल फोन गायब हो गया। इस घटना से कांग्रेस कार्यालय में हलचल मच गई। बैठक के दौरान ही दीपक बैज ने मोबाइल न मिलने की जानकारी दी, जिसके बाद राजीव भवन परिसर में खोजबीन शुरू कर दी गई। इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दे दी गई है, और मोबाइल की तलाश जारी है।
दीपक बैज ने कहा, “मोबाइल में कोई खास डेटा नहीं था, लेकिन कॉन्टैक्ट नंबर चले जाने का दुख है। जब उनसे पूछा गया कि क्या अब राजीव भवन भी सुरक्षित नहीं है, तो उन्होंने जवाब में कहा कि पूरा प्रदेश ही असुरक्षित है।
बता दें कि NSUI की कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के 7 जुलाई को प्रस्तावित दौरे को लेकर चर्चा की जा रही थी। दीपक बैज ने कहा कि कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। इस दौरे को सफल बनाने में NSUI और यूथ टीम की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।