अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़रायपुर

माधव राव स्प्रे स्कूल के बाहर तीन महिलाओं को धर्मांतरण करते पकड़ा गया

रायपुर। राजधानी रायपुर में जबरन धर्मांतरण का एक और मामला सामने आया है। जहां स्कूली बच्चों को बरगलाकर ईसाई धर्म को मानने के लिए कहा जा रहा था। ऐसा करने वाली 3 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

माधवराव सप्रे उच्चतर माध्यमिक शाला के बाहर तीन महिलाएं पहुंचीं और बच्चों से पूछा कि कौन-कौन चर्च जाता है। जो नहीं जाते, उन्हें चर्च जाना चाहिए। साथ ही महिलाओं ने कहा कि हिंदू देवी -देवता से ज्यादा श्रेष्ठ प्रभु यीशु हैं। ऐसा कहकर महिलाएं बच्चों को बरगला रही थीं। चर्च जाने के लिए दबाव बनाने वाली तीन महिलाओं ममता चौहान, नम्रता चौहान और विभा मसीह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थाने में महिलाओं के खिलाफ शिकायत की गई है कि वे प्रभु यीशु मसीह को श्रेष्ठ बताते हुए हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रही थीं। चर्च जाने और प्रभु यीशु को मानने के लिए प्रलोभन दे रहीं थीं। महिलाएं, बच्चों से कह रहीं थी कि हिंदू देवी देवताओं को मानने वालों को कष्ट भोगना पड़ता है।

बताया जा रहा है कि स्कूल के चार दोस्त उदय भान सिंह, भावेश फुटान, राकेश धीवर और सत्यम फुटान स्कूल से अपने घर जाने को निकले। हनुमान मंदिर के पास तीनों महिलाएं पहुंची और कहने लगी कि इसाई धर्म से जुड़ जाओ। महिलाओं ने हिंदू देवी देवता के बारे में अपशब्द कहा। उदयभान सिंह को यह सुनकर बुरा लगा और उसने अपने भाई पंकज फुटान को फोन किया। इसके बाद हिंदू संगठन के युवा पहुंचे और थाने में शिकायत की। शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लिया।

गौरतलब है कि प्रदेश की राजधानी सहित अलग-अलग हिस्सों से आए दिन जबरन या बहलाफुसला कर धर्मांतरण की कोशिश के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके खिलाफ हिंदू संगठनों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है। साथ ही ऐसे मामलों की शिकायत पर पुलिस भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button