पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दिया विवादित बयान, कहा कमीशन खाने वाले करते हैं टांग ऊपर और सिर नीचे कर “योगा”

रायपुर। योग भारत का प्राचीन ऋषि परंपरा का हिस्सा है. योग निरोगी जीवन का हिस्सा है. योग बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष योग को लेकर कुछ और ही सोचते हैं. योग को लेकर उनका अजीबोगरीब बयान सामने आया है. भाजपा पर निशाना साधते-साधते लगता है दीपक बैज कांग्रेस के नेताओं पर जैसे टिप्पणी कर गए. क्योंकि योग तो उनके अपनी पार्टी के नेता भी करते रहे हैं. आज भी कांग्रेसियों योग किया है। लेकिन दीपक बैज का कहना है कि टांग ऊपर, सिर नीचे कर कमीशन खाने वाले नेता योग करते है. लेकिन बैज ऐसा बयान देते वक़्त शायद भूल गए कि योग तो उनकी अपनी पार्टी के नेताओं ने भी किया है.
दरअसल, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने राजीव भवन जगदलपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पर आरोप लगते करते हुए कहा कि साय सरकार अब कमीशनखोरी को बढ़ावा देने के लिए चरणपादुका योजना शुरू कर रही है, जो पूरी तरह से आदिवासियों के नाम पर योजनाओं में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की एक और कड़ी है. दीपक बैज ने दावा किया कि प्रदेशभर में खाद और बीज की भारी किल्लत है, जिससे किसान बेहद परेशान हैं, लेकिन सरकार इन समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है.
शिक्षा व्यवस्था पर भी उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर भाजपा सरकार ने प्रदेश में हजारों स्कूल बंद कर दिए हैं, जिससे गरीब और ग्रामीण इलाकों के बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है.
दीपक बैज बस्तर की बहुप्रतीक्षित बोधघाट परियोजना को लेकर भाजपा पर सवाल उठाए और कहा कि बस्तर के भाजपा नेताओं को इस परियोजना पर अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर पूरी तरह जनता के साथ खड़ी है. डीएमएफ फंड को लेकर भी कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डीएमएफ फंड में बड़ा घोटाला हो रहा है और यह फंड जिन क्षेत्रों के विकास के लिए है, वहां उसका उपयोग ही नहीं हो रहा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कमीशनखोरी करने वाले नेताओं को योग करना ज़्यादा जरूरी हो गया है.
भाजपा विधायक पुरेंद्र मिश्रा ने कहा दीपक बैज अपने चश्में का नंबर ठीक कराएं
रायपुर उत्तर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का हर काम दीपक बैज को गलत नजर आता है. पिछले 5 साल में कांग्रेस ने क्या किया है? जरा दीपक बैज वो भी बताए. दीपक बैज अपने चश्मे का नंबर ठीक कर लें.