छत्तीसगढ़दुर्गविविध ख़बरें
स्कूटी की डिक्की से 18 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर चोर हुआ फरार

दुर्ग। दुर्ग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यापारी 18 लाख रुपये की उठाईगिरी का शिकार हो गया।
व्यापारी बैंक में पैसे जमा करने निकला था, लेकिन लंच टाइम होने के कारण एक परिचित की दुकान पर रुक गया। इसी बीच पहले से पीछा कर रहे दो बदमाशों ने स्कूटी की डिक्की से नोटों से भरा बैग पार कर दिया।
यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुट गई है।