अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

चोर गिरोह के 4 सदस्यों से 19.20 लाख का सामान बरामद

भिलाई। दुर्ग जिला पुलिस ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूमकर चोरी करने वाले एक गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़कर उनके कब्जे से 20.7 तोला सोना एवं 2 किलो 300 ग्राम चांदी, 2 एक्टिवा स्कूटर, 1 सेन्ट्रो कार कीमती 2 लाख रूपये जुमला कीमती करीबन 19 लाख 20 हजार रूपये का माशूका बरामद करने में सफलता पाई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग शहर अभिषेक झा ने पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार में पत्रकारों से चर्चा करते हुए चोरी के मामलों का खुलासा किया नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन क्राइम ब्रांच के प्रभारी तपेश्वर नेताम की उपस्थिति में पत्रकारों को चोरी के आरोपियों के पकड़े जाने और माल जप्त की कार्रवाई विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 26/12/2025 को प्रार्थी महेन्द्र कुमार यादव ग्राम सिलोदा चौकी अंजोरा, थाना पुलगांव ने चौकी अन्जोरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25.12.2024 के शाम घर पर ताला लगाकर अपने रिस्तेदार के घर गया था जो 26.12.2024 को वापस घर आया तो घर का ताला टूटा हुआ था घर के अन्दर सामान बिखरा पड़ा था, आलमारी का ताला टूटा हुआ था घर से सोने एवं चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर चौकी अन्जोरा, थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 493/2024, थारा 305, 331 (4) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था।

उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा माल मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दुर्ग) अभिषेक झा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन , उप पुलिस अधीक्षक (काईम) हेम प्रकाश नायक, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयू युनिट निरीक्षक तापेश नेताम एवं चौकी प्रभारी अंजोरा राम नारायण ध्रुव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी। विशेष टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु घटना स्थल निरीक्षण कर प्रार्थी के घर के आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों से पूछताछ किया गया तथा मुखबिर लगाये गये थे। त्रिनयन एप्प की मदद लेते हुये घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी का घटना दिनांक की रात्री फूटेज के अवलोकन दौरान एक संदिग्ध सेन्ट्रो कार आते जाते दिखाई देने से उक्त संदिग्ध सेन्ट्रो कार के संबध में पतासाजी हेतु दुर्ग एवं भिलाई क्षेत्र के मुखबिरों को कार का फोटो भेजा गया था एवं जेल से छूटे अपराधी एवं पूराने चोरों के पास उक्त संदिग्ध सेन्ट्रो कार होने का भी पतासाजी किया जा रहा था।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की जे.पी. नगर केम्प 2, निवासी अनीश उर्फ भोलू जो आदतन चोरी का अपराधी है जो वर्तमान में किराये का मकान लेकर जवाहर नगर में रह रहा है जो वर्तमान में सिल्वर कलर की सेन्ट्रो कार लिया है जिसमें घुम-घुम कर चोरी कर रहा है। सूचना पर गठित टीम द्वारा अनीश उर्फ भोलू की पतासाजी कर जवाहर नगर किराये के मकान से संदेही को पकड़ा गया एवं सघन पूछताछ किया गया। पूछताछ पर अनीश ने बताया कि किशन उर्फ किशोर बंजारे एवं डी उदय कुमार उर्फ अन्ना के साथ मिलकर ग्राम सिलोवा में 25-26/12/2024 एवं थाना जामुल क्षेत्र के ग्राम खेदामारा में 20/12/2024 को चोरी करना स्वीकार किया इसके अलावा गुरजीत सिंह उर्फ बॉबी के साथ 19/10/2024 को धमथा बस्ती में एवं आर्य नगर कोहका में 08/11/2024 को चोरी करना स्वीकार किया। अनीश द्वारा बताये अन्य अपराधियों के बारे में पतासाजी कर सभी को पकड़ा गया एवं उनसे भी सघन पूछताछ किया गया जो गुरजीत सिंह उर्फ बॉबी एवं डी उदय कुमार उर्फ अन्ना के द्वारा मिलकर छावनी बस्ती, थाना जामुल में 24/11/2024 को चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी की सम्पति अपने-अपने पास घर में रखना स्वीकार किये एवं नगदी रकम को खर्च होना बताये। आरोपियों के निशानदेही पर आरोपियों के कब्जे से 20.07 तोला सोना एवं 2 किलो 300 ग्राम चांदी एवं घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार एवं 2 एक्टिवा स्कूटर को बरामद किया गया।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button