55 छात्राओं को मिला सरस्वती साइकिल योजना का लाभ साइकिल पाकर छात्राओं में दिखा उत्साहशासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल केल्हारी में हुआ सायकल वितरण कार्यक्रम

मनेन्द्रगढ़,जिला,एम,सी,बी,केल्हारी,राज्य सरकार बेटियों को शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करने के साथ ही स्कूलों से उनकी दूरियां मिटाने का कार्य सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से कर रही है जिससे आज बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं है। इससे बालिकाओं के शिक्षा में बाधा बनने वाली दूरियां तो दूर हुई है साथ ही बालिकाओं के स्कूल छोडऩे की दर में भी कमी आई है। योजनान्तर्गत शासकीय स्कूलों में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से नि:शुल्क साइकिल वितरण की जाती है जिसका मुख्य उद्देश्य दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा के साथ ही परिवहन सुविधा उपलब्ध करना है उक्त विचार मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह ने कार्यक्रम में व्यक्त किये। शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केल्हारी एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय केल्हारी में शासन की महती सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत नि:शुल्क वितरण कक्षा नवमी के पात्र 55 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। शासन की योजना के तहत सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत नि:शुल्क वितरण कक्षा नवमी के छात्राओं को मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत केल्हारी सरपंच आशा पाव एवं अन्य अतिथि हरिओम पाण्डेय, संतोष साहू ने साइकिल वितरित किया जिससे छात्राएं अत्यधिक खुश एवं उत्साहित नजर आईं,मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की अब छात्राओं को सायकल मिल जाने से आने जाने में बड़ी सुविधा मिल सकेगी साथ ही बालिका शिक्षा को और अधिक बढ़ावा मिलेगा,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य देवन पावले ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि राज्य शासन की महती योजना अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण से बालिकाएं अब अधिक आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता, उत्साह के साथ स्कूल आना जाना करेंगी। बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्ना सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान किये वहीं स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य आर सी नामदेव ने सरस्वती साइकिल योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा की संस्था में दूर दराज गांवों की बालिकाएं अध्ययन करने आती है उन्हें अब स्कूल आने जाने में सहूलियत होगी।अब उन्हें स्कूल आने -जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत केल्हारी सरपंच आशा पाव, अन्य अतिथि हरिओम पाण्डेय, संतोष साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केल्हारी के प्राचार्य देवन पावले, व्याख्याता शिव कुमार जांगड़े, कमलेश मिश्रा, राजेन्द्र श्रीवास्तव, प्रभाकर दि्वेदी, अजय पोट्टाम, बाबू कुसुम सिंह तथा स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य आर सी नामदेव, व्याख्याता योगेश कुमार यादव, अनुज कुमार दुबे, प्रशांत कुमार गुप्ता, आलोक कुमार जायसवाल, कुमारी मनीषा राकेश, अनुग्रह बड़ा, शिक्षक कुमारी अंजना लकड़ा, आयुष कुमार दुबे, सहायक शिक्षक तेरस कुमार, पवन यादव, ग्रंथपाल पूजा कुमारी उपस्थित रहे