अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार 2 बाइक की भिड़ंत में मां-बेटे समेत 3 की मौत

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में लटुवा ढाबाडीह के पास रविवार को 2 बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार मां-बेटा समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे घायल हुए हैं। इनमें एक ढाई साल और एक 4 साल का है। मृतकों का नाम तेजेश्वर प्रसाद नेताम, राजा ध्रुव और सोनारिन ध्रुव है। राजा ध्रुव और सोनारिन ध्रुव मां-बेटे हैं, जो पारागांव निवासी के निवासी थे। वहीं तेजेश्वर प्रसाद नेताम दूसरी बाइक पर सवार था, जो ढाबाडीह निवासी का निवासी था।

दरअसल, 17 अगस्त दिन रविवार को आसपास तेजेश्वर नेताम रायपुर से अपने गांव ढाबाडीह जा रहा था, जबकि दूसरी बाइक पर राजा ध्रुव उसकी मां सोनारिन ध्रुव, परिवार के 2 बच्चे 4 वर्षीय परसराम ध्रुव और ढाई वर्षीय मनीषा ध्रुव भी सवार थे। इस दौरान दोनों की बाइक तेज रफ्तार में थी। ढाबाडीह के पास सोनबरसा जंगल पहुंचे ही थे कि दोनों बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही राजा ध्रुव, उसकी मां सोनारिन ध्रुव और तेजेश्वर प्रसाद नेताम की मौत हो गई।

 

वहीं घायल परसराम ध्रुव (4) और मनीषा ध्रुव (2.5) को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत जिला अस्पताल बलौदाबाजार लाया गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों बच्चों की हालत गंभीर है, उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बाइकों को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रारंभिक जांच में तेज गति और वाहन चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। टीआई अजय झा ने कहा, “दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में दो मासूम घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। मामले की जांच की जा रही है।”

ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर वाहन अक्सर तेज रफ्तार से चलते हैं, जिससे हादसों की संभावना बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातम छा गया। राजा ध्रुव और उनकी मां सोनारिन की एक साथ मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। वहीं तेजेश्वर नेताम की अचानक मौत से उनके परिजन भी गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक ही समय में तीन लोगों की मौत से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है।

Related Articles

Back to top button