मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के रंजीता स्टेडियम में किया योग

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रंजीता स्टेडियम जशपुर में योग किया। योग कार्यक्रम में सीएम साय ने कहा, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, भारत की विरासत का वैश्विक उत्सव है। योग मानवता को भारत द्वारा दिया गया एक अमूल्य उपहार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक नेतृत्व में विश्व ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाना शुरू किया। आइए, इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हम सब संकल्प लें योग को अपनाएं, अपने जीवन को समृद्ध करें, और एक स्वस्थ व शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण में भागीदार बनें।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि योग आज विश्व के सभी देशों में जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व को जाता है।
उन्होंने कहा कि विश्व के 190 से अधिक देशों में इस दिन योग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो भारत की सांस्कृतिक शक्ति और जीवनदायिनी परंपरा की वैश्विक स्वीकार्यता को दर्शाता है।