जिला,एमसीबी के आत्मानंद स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया. इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बच्चों का हौसला बढ़ाया.

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्वामी आत्मानंद स्कूल में किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्री ने प्रवेश उत्सव के दौरान बच्चों को टीका लगाकर मुंह मीठा करवाया. साथ ही बच्चों को मुफ्त पुस्तक के साथ-साथ स्कूल बैग देकर उनका हौसला बढ़ाया.
आत्मानंद स्कूल से गरीब बच्चों को शिक्षा में मिल रही मदद दरअसल, छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा को बेहतरीन करने के लिए नई शिक्षा नीति के तहत शासकीय विद्यालयों को एक अलग पहचान दिलाने को लेकर राज्य सरकार कई खास कदम उठा रही है. इनमें से एक स्वामी आत्मानंद विद्यालय है, जो कि अंग्रेजी स्तर से लेकर हिंदी स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए बना हुआ है. यहां तक कि स्वामी आत्मानंद के नाम से महाविद्यालय भी छत्तीसगढ़ में खोले जा चुके हैं. जहां राज्य में संचालित होने वाले विद्यालयों में मिली ग्रीष्म ऋतु अवकाश के बाद अब एक बार फिर से विद्यालयों में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने को लेकर प्रवेश उत्सव भी मनाया जा रहा है.शिक्षा की पद्धति को हम सामान्य रूप से देखते हैं. भारत में द्वापर युग, सतयुग या फिर त्रेता युग हो उस समय भी शिक्षा की पद्धति थी. शिक्षा ना कोई किसी से छीन सकता है, ना भूल सकता है. यह ज्ञान अंततः मनुष्य के काम आता है, इसलिए प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय की सरकार शत प्रतिशत ऐसे बच्चे जो प्रवेश कर रहे हो, साल 2 साल पहले ऐसे सभी बच्चों को चिन्हित करने का काम कर रही है, जिससे सभी बच्चों को शिक्षा मिल सके. -श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन,,बता दें कि एमसीबी के मनेन्द्रगढ़ स्थिति स्वामी आत्मानंद में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह भी शामिल हुई. और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा नगर पालिका विपक्ष के नेता पार्षद सरजू यादव भाजपा वरिष्ठ नेता लखनलाल श्रीवास्तव वरिष्ठ भाजपा नेता जमुना पांडे नगर पंचायत अध्यक्ष नहीं लेदरी सरोज यादव वरिष्ठ नेता दिनेश्वर मिश्रा पार्षद सुनैना विश्वकर्मा भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताकाफी संख्या में शाहिद, मौजूद रहे और
इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए रंगारंग प्रस्तुति दी गई. स्वास्थ्य मंत्री ने सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी