CBSE 12 वीं की परीक्षा में BSP स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024_25 का अखिल भारतीय वरिष्ठ विद्यालय प्रमाण पत्र परीक्षा का परिणाम मंगलवार 13 मई को घोषित किया गया। सीबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में बीएसपी द्वारा संचालित विद्यालयों के छात्रों ने एक बार फिर विद्यालयों के उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा को प्रमाणित करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।
भिलाई टाउनशिप और खदान क्षेत्रों में सेल बीएसपी द्वारा संचालित विद्यालयों के छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यार्थियों द्वारा बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्र केंद्रित शिक्षण पद्धतियों पर विद्यालयों के निरंतर फोकस को दर्शाता है।
सीबीएसई 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट करने वाले विद्यार्थियों में अनन्या अग्निहोत्री 94.4 प्रतिशत, नौशबा नाज़ 91.2 प्रतिशत, तनवीर अफसान, ओजस्वी साहू, सौम्या यादव, याशिका शर्मा, कुणाल देवांगन, कनिष्का देवांगन, के. शुभ रेड्डी, आराध्या साहू, पाखी सिंह, आर्यन प्रसाद, आंचल ठाकुर तथा अनन्या घोष प्रमुख रूप से शामिल है।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर सेल बीएसपी प्रबंधन ने छात्रों के सफलता पर बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।