मनेन्द्रगढ़

1 मई 2024 को 1 लाख मतदाताओं का मतदान शपथ…कलेक्टर जिला एम,सी, बी डी राहुल वेंकट

मनेंद्रगढ़, जिला एम,सी बी,28 अप्रैल 1 मई 2024 को श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में जिले के समस्त विभाग, निर्माण, उत्पादन एजेंसी, शासकीय, अशासकीय संस्था, लघु उद्योग से लेकर बड़े उद्योग में कार्यरत श्रमिकों से मतदान करने हेतु सामुहिक शपथ कार्यक्रम आयोजन करने का आह्वान कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी के द्वारा किया गया है। इसी परिपेक्ष्य में श्री डी. राहुल वेंकट ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स से विशेष आग्रह किया है कि सभी व्यवसायी से समन्वय कर सामुहिक मतदान शपथ का आयोजन उनके प्रतिष्ठान में किया जाये। जिले में 1 मई 2024 को 1 लाख मतदाताओं के द्वारा शपथ लेने का लक्ष्य रखा गया है। जिस हेतु महाप्रबंधक एसईसीएल, जनपद पंचायत, मनरेगा, स्व सहायता समूह के उद्यमियों, बैंक, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, नगरीय निकाय, शैक्षणिक संस्थान एवं समस्त प्रतिष्ठान हेतु जिला स्वीप समिति के द्वारा विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। उद्देश्य केवल एक ही है कि समस्त मतदाताओं तक यह संदेश पहुंचे की 7 मई 2024 को हम सब शत प्रतिशत अपने मताधिकार का उपयोग करें। अपने अभिमत को मतदान में बदलना जरूरी है, इसलिए उंगली में लगने वाली अमिट स्याही से कोई शेष न रहे। इसी संकल्प के साथ 1 मई 2024 को 1 लाख मतदाताओं के मतदान शपथ का लक्ष्य रखा गया है

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button