मनेन्द्रगढ़
02 मई को स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता*
मनेंद्रगढ़,28 अप्रैल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी.राहुल वेंकट के निर्देशानुसार 02 मई 2024 दिन गुरूवार को सायं 07ः00 बजे से बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में फ्लड लाइट टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयोजन में किया जाना है। जिसमें खेल अधिकारी गोपाल सिंह द्वारा जिले के शहरी एवं ग्रामीण युवा मतदाताओं से अपील किया गया है कि युवा अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मतदाता जागरूकता के उपलक्ष्य में आयोजित किये जाने वाले स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल बनाये। इसके साथ ही युवा मतदाता 07 मई 2024 को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़कर हिस्सा लें और जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें