मनेन्द्रगढ़

होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन।आदर्श पैरामेडिकल संस्था में जमकर झूमे बच्चे।अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी होली की बधाई।

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी होली का पर्व वैसे तो रंगपंचमी तक मनाया जाता है। सामाजिक संगठनों द्वारा होली मिलन समारोह पूरे माह आयोजित किये जाते हैं। होली मिलन समारोह का सिलसिला शुरु हो गया है। शनिवार को आमाखेरवा रोड स्थित आदर्श पैरामेडिकल संस्था के परिसर में,आदर्श पैरामेडिकल संस्था और आदर्श कम्प्यूटर एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे संस्था में पढ़ रहे बच्चों ने रंग, अबीर और गुलाल लगाकर एक दूसरे को रंगों के महापर्व होली की बधाई दी इस मौके पर संस्था के संचालक रमेश सोनी ने कहा की आज बड़ा ही खुशी का दिन है की हम लोग होली का पर्व मना रहे,हैं संस्था में अध्ययनरत छात्र छात्रायें होली पर्व के अवसर पर अपने घर चले जायेंगे इसलिये 2 दिन पूर्व होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें हिंदू-मुस्लिम सहित अन्य कई धर्मों के विद्यार्थी शामिल हैं संस्था की सह संचालक संजू सोनी ने इस अवसर पर कहा की होली का पर्व वैसे तो पूरे भारत देश में मनाया जाता है लेकिन अब इसका प्रचलन विदेश में भी हो रहा है। यही वजह है की दूसरे देशों में भी होली मनाई जाती है। हम शहरवासियों से
अपील करते हैं की रंगों के इस महापर्व को शांतिपूर्ण तरीके,से मनायें और किसी को भी जबरजस्ती रंग ना लगायें कार्यक्रम में संस्था के संचालक रमेश सोनी, सह संचालक संजू सोनी, शिक्षक सोहन यादव, आदर्श कम्प्यूटर एकेडमी के संचालक संजय मिश्रा,रोनाल्ड, मनीषा सिंह के साथ साक्षी,दिव्या, आरजू,स्मिता,महिपाल, काजल,मानमती,प्रमिला,साधना, शारदा, विकास,अर्जुन,विनीता, पूजा ,सुनीता,नेहा,
मनीषा,आकांक्षा, दुर्गावती, गीतांजलि, सरोज कोल, अंजली यादव, अल्पा सिंह,मीनाक्षी, सविता,चंदा, सोनिया, नैन्सी,,रति,आंचल,रिंकी,रिया,हिरमतिया,प्रीति, नीरा,रोहन, पूजा, मानमती, सुमन, मोनिका, नेहा सिंह, रीता, सचिन,नाजिया, दिव्या, गीतांजलि, शिवांक वस्त्रकार, शिवन्या, आदर्श, आर्य सोनी मौजूद रहे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button