होली के त्यौहार रमजान त्यौहार को देखते हुए जिले के जनपद सभा कक्ष में जिला पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग,स्तरीय शांति समिति की बैठक रखी गई थी
मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी बी, जनपद सभा शांति समिति की बैठा की गई बैठक,में अधिकारी उपस्थित थे शांति समिति के बैठक में पहुंचे नागरिकों और जनप्रतिनिधि हिदायत दी गईऔर निवेदन किया गया जिला कलेक्टर डी राहुल केवट पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह,मार्गदर्शन निर्देशों के अनुसार जिला एम,सी बी, एस,डी,ओपी एलेक्स टोप्पो मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित कश्यप तहसीलदार पांडे समझाइए होली और रमजान त्यौहार को देखते हुए समझाइए दी गई ,है,जिला,सभी,आमज और जनप्रतिनिधियों हिदायत दी आमजन और अपने कार्यकर्ता पदाधिकारी जानकारी दें निवेदन करें नहीं तो कार्रवाई होगी पहली बात,शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी फर्राटे दार तेज बाइक चालकों के ऊपर कड़ी कड़ी कार्रवाई के अलावा उनकी बाइक जपती की कार्रवाई एवं उनके गार्जियन को बुलाकर के चालानी कार्रवाई के बाद उनके वाहन उनको दी जाएगी
सार्वजनिक जगह पर डीजे बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा अगर कहीं कोई डीजे बजाते मिला तो डीजे की जपती की कार्रवाई की जाएगी सार्वजनिक जगह पर कोई शराब या अन्य किसी भी प्रकार का नशा करते पाया गया उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी बड़े लोगों को मास्क मुखौटा लगाना पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा मुखौटा केवल बच्चों के लिए ही अनिवार्य रहेगा बड़े व्यक्ति अगर लगाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी गाड़ियों में प्रेशर हॉर्न बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है अगर कोई व्यक्ति बजाता हुआ मिला तो उनकी भी वाहन की चालानी कार्रवाई की जाएगी होली और रमजान त्यौहार दौरान उपबद्रियों के ऊपर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी अगर कोई उपद्रव करते पाया गया तो उसके ऊपर भी की कार्रवाई की जाएगी
सोशल मीडिया में भी किसी भी भ्रमिक खबर ना फैलाएं पुलिस की साइबर सेल पवनी नजर सोशल मीडिया रहेगी त्यौहार को शांति से भाईचारा से मनाने एवं किसी भी प्रकार के उबद्रों से बचने की अपील पुलिस एस,डी,ओ,पी एलेक्स टोप्पो और कोतवाली थाना प्रभारी अमित कश्यप साफ निर्देश है उपद्रो करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिला एम,सी बी अस्पताल में डॉक्टर की इमरजेंसी ड्यूटी होलिका दहन से होली खेलने के दूसरे दिन तक आपातकालीन स्थिति में डॉक्टरों की ड्यूटी इमरजेंसी में लगाई जाएगी