बालोद

मवेशियों को ट्रक में भरकर ले जा रहे 3 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालोद। बालोद जिले की अर्जुन्दा थाना पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो 32 मवेशियों को ट्रक में भरकर कत्लखाना महाराष्ट्र ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टाटा आईचर ट्रक क्रमांक एमएच 49 एटी -4280) को घेराबंदी कर रोका और मवेशियों के साथ तीनों तस्करों को पकड़ा। पुलिस को मुख्यबीर से सूचना मिली थी कि गुण्डरदेही से कमरौद होते हुए अर्जुंदा की ओर एक ट्रक में मवेशियों को भरकर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने अर्जुन्दा के कारगिल चौक पर घेराबंदी की और ट्रक को रोककर तलाशी ली। इस दौरान पूछताछ करने पर ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शेख समद निवासी नागपुर, महाराष्ट्र बताया, जबकि हेल्पर सीट पर बैठे वाहिद खान कुरैशीऔर गंगाराम परंदे ने खुद को महाराष्ट्र के गोदिया जिले में रहने वाला बताया।

पुलिस ने ट्रक से कुल 32 मवेशी बरामद किया। इन मवेशियों को ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरा गया था और इनके लिए कोई चारा-पानी की व्यवस्था नहीं थी। पुलिस ने सभी मवेशियों की कुल कीमत 80,000 रुपये आंकी है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com
Back to top button