मनेन्द्रगढ़

स्वीप कवि सम्मेलन में कवियों ने शत प्रतिशत मतदान की अपील की

मनेन्द्रगढ, जिला एम,सी, बी।लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला स्वीप समिति, मनेन्द्रगढ़ द्वारा मतदाता जागरूकता के उद्देश्य पूर्ति हेतु “स्वीप कवि सम्मेलन” के ” एक शाम स्वीप के नाम” कार्यक्रम का आयोजन सिविल लाइन साई मंदिर के पास शाम को किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया,कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख आमंत्रित कवियों ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कविताओं के माध्यम से अपना अपना उद्बोधन और सफल काव्यात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की,कलेक्टर डी राहुल वेंकट ने कहा कि- मतदाताओं को जागरूक करने के लिए क्षेत्र के कवियों द्वारा आज बहुत ही अच्छा कार्यक्रम रखा गया ,हमारे क्षेत्र में ही इतने अच्छे कवि हैं जिन्होंने अपनी प्रभावशाली कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम को सफल किया। कलेक्टर ने सभी उपस्थित कवियों का चुनाव आयोग और सीईओ रायपुर की तरफ से सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर कलेक्टर के निर्देशन में मतदान हेतु शपथ भी लिया गया उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को मतदान करना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़े, नए युवा मतदाता अवश्य मतदान करें। हमारा यह कार्यक्रम मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करना है। मनेद्रगढ़ के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक एवं साहित्यकार सतीश उपाध्याय ने कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी डी राहुल वेंकट (आईएएस)एमसी बी एवं निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर निशुल्क योग प्रशिक्षण की घोषणा की। पतंजलि योग समिति से जुड़े वरिष्ठ योग प्रशिक्षक उपाध्याय ने कहा कि मतदान के पश्चात जो मतदाता ,मतदान के पश्चात् अपनी अमिट स्याही की ऊंगली को दिखाएगा उनका निशुल्क पंजीयन किया जाएगा एवं उन्हें तीन दिन का निशुल्क योग प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टर एवं सह जिला निर्वाचन अधिकारी डी राहुल वेंकट द्वारा आमंत्रित सभी कवियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया ।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निकट भविष्य में इन कवियों को पुनः मतदाताओं को जगाने हेतु प्रेरित कविताओं से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
इस अवसर पर क्षेत्र के कवि सतीश उपाध्याय, सुश्री मंजुला कौरव, श्याम सुंदर निगम , श्री शैलेश जैन, निर्मला महाजन, श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव, जगदीश पाठक, श्रीमति सरिता मिश्रा, गौरव अग्रवाल, नारायण तिवारी, विनोद तिवारी, राजेश बुंदेली प्रशासनिकअधिकारी,आम नागरिक महिलाएं,सहित भारी संख्या में मतदाता श्रोता उपस्थित रहे

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button