स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
कोरिया जिले में
कोरिया बैकुंठपुर 25 जनवरी को अभिभाजीत कोरिया जिले के भाजपा कार्यालय बैकुंठपुर में छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत अभिवादन पश्चात मंत्री जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मै जहां भी हूं ये सब आप सभी की मेहनत अपनेपन और आपके स्नेह से हूं उन्होंने कहा मैं भी अपने आपको आपके बीच उसी तरह महसूस करता हूं जिस तरह पहले आपके बीच सहजता से रहता था भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल द्वारा अपने राजनीतिक जीवन के योगदान को अपनी सफलता का सूत्रधार बताते उनका आभार जताया । स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल द्वारा बतौर जिला अध्यक्ष अविभाजित कोरिया के नेतृत्व को सफल,सशक्त और प्रभावी संगठनात्मक रूप में निभाई गई भूमिका से सभी भाजपाईयों को अवगत कराते हुए जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के लिए सम्मान भरे शब्दों का बखान किया इसी तारतम्य में बैकुंठपुर विधायक व पूर्व मंत्री भईया लाल राजवाड़े को कोरिया जिले के भाजपा की राजनीतिक रीढ़ और सभी के मार्गदर्शक बताते हुए उनका आभार जताया और कहा की जिस तरह भईया लाल अपने कार्यकाल में कोरिया जिले सहित राज्य भर के रोग पीड़ितों और असहाय जरूरत मंद लोगों का तन मन धन से सेवा करते आए हैं मैं उनकी इस परंपरा को आगे निष्ठा पूर्वक निभाता रहूंगा । विधायक भईया लाल राजवाड़े को कोरबा लोकसभा चुनाव का संयोजक बनाए जाने सहित अवतरण दिवस की बधाई देते हुए कहा की जिस तरह कई दशकों से भाजपा कोरिया के एक कार्यकर्ता और भाजपा परिवार के सदस्य को माननीय भईया लाल जी का आशीर्वाद मिलता रहा है ईश्वर से कामना करता हूं की वो हमारे बीच सदैव इसी प्रकार बने रहें साथ ही स्वास्थ मंत्री ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा की कोरबा लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक कर आप सभी को मेहनत करना है और भईया लाल राजवाड़े के जैसी विधानसभा की ऐतिहासिक जीत लोकसभा में भी लानी है और 50 हजार से ज्यादा की बढ़त देनी है। इसी के साथ स्वास्थ मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए कहा की मेरे मित्रों मुझे हमेशा आप सभी के सहयोग की जरूरत रहेगी ताकि मैं अपने दायित्व और मानव धर्म की सेवा सरलता से कर सकूं । आप लोग निःसंकोच जरूरत पड़ने पर आधी रात को मुझसे संपर्क कर सकते हैं । मै आप लोगों के बीच हमेशा सरलता पूर्वक उपलब्ध रहूंगा । तत्पश्चात स्वास्थ मंत्री ने मंच में आसीन कोरिया भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े, नगर निगम चिरमिरी के पूर्व महापौर डमरू बेहरा,जिला महामंत्री पंकज गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे , भाजपा के वरिष्ट नेता मनोज गुप्ता का अपने राजनीतिक जीवन में अहम भूमिका और संगठनात्मक एजुटता की सराहनीय कार्य शैली का बखान करते हुए आभार जताया । मंत्री जायसवाल ने अपने संबोधन में कोरिया भाजपा के वरिष्ट महिला नेत्रियों, महिला मोर्चा की बहनों और भाजपा युवा मोर्चा सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया और कहा की मुझे हमेशा आप लोगों से इसी स्नेह की अपेक्षा रहेगी । कार्यक्रम में कोरिया जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारी,युवा मोर्चा के पदाधिकारी , महिला मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इत्यादि उपस्थित रहे