सुखदेव सिंह गोगामडी को घर में घुसकर गोली मार कर पर क्षत्रिय समाज ने घोर विरोध प्रकट किया
मनेन्द्रगढ़,जिला एम,सी,बी,
राष्ट्रीय अध्यक्ष, करनी राजपूत सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामडी को घर में घुसकर असमाजिक अपराधी तत्वों के द्वारा गोली मार कर जघन्य हत्या पर क्षत्रिय समाज ने घोर विरोध प्रकट कियाअखिल भारतीय क्षत्रिय समाज महासभा मनेंद्रगढ़ एमसीबी के समस्त क्षत्रियजनों के द्वारा राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष, करनी राजपूत सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामडी को घर में घुसकर असमाजिक अपराधी तत्वों के द्वारा गोली मार कर जघन्य हत्या कर दिया गया है। हमारा क्षत्रिय समाज मनेंद्रगढ़ एमसीबी दिवंगत आत्मा को प्रभु चरणों में स्थान देवे और उसके परिवार को असीम दुःख सहन करने हेतु 2 मिनट का मौन रख कर शोक श्रद्धांजली अर्पित किए। इस घटना से सम्पूर्ण भारत देश,और राज्यों के क्षत्रिय समाज की क्षत्रियता आहत हुई है जिस घटना से क्षत्रिय समाज के साथ साथ सर्व समाज घोर विरोध प्रकट करते है। इसका विरोध सभी जातीय के लोगो के द्वारा भी मिलकर,धरना,ज्ञापन,बंद,रैली शोक संवेदना व्यक्त किया जा रहा है। इस तरह की अपराध की पुनरावृत्ति न हो ऐसी अपेक्षा हमारा क्षत्रिय समाज भी,स्थानीय स्तर पर,राज्य और भारत राष्ट्र स्तर पर शासन,प्रशासन से करता है।इस आयोजन में क्षत्रिय समाज कल्याण हेतु कई मुद्दों पर भी चर्चा किया गया।शोक प्रस्ताव पारित किया गया।ज्ञापन तैयार कर शासन, प्रशासन को दिया