सिलसिलेवार चोरी का वारदात करने वाले 2 आरोपियों को चिरमिरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी चिरमिरीहल्दीबाड़ी । लगातार लोगो के सुने घरों में चोरी करने वाले दो आरोपियों को चिरमिरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों से चिरमिरी पुलिस ने चोरी गए समान एवम नकद राशि बरामद कर ली है । आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।
मामले की जानकारी देते हुए चिरमिरी थाना प्रभारी अमित कौशिक ने बताया कि प्रार्थी सोनिया नाहक निवासी ओल्ड माईनस डिस्पेंसरी के पीछे गोदरीपारा चिरमिरी के घर 11 मार्च को अज्ञात चोर द्वारा घर के दरवाजा का ताला तोड़कर घर के अंदर से अलमारी में रखे 10000 रुपये नगद व 1 नग रेडमी फोन कीमती 12000 रुपये का चोरी कर ले गये थे तथा प्राथी दुर्गा प्रसाद केशरवानी निवासी बड़ा चिरमिरी के आजाद नगर गोदरीपारा स्थित दुकान से 03 मार्च की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा दुकान का सीट काटकर दुकान के अंदर रखा 2 बोरी राजश्री गुटखा, काजू 1 पेटी, बादाम 5 किग्रा., गोल्ड फ्लैग सिगरेट, डीओ, 25 नग फेसवास क्रीम, सोयाबीन बड़ी, कुरकुरे, धनिया पाउडर, टूथ ब्रस, तेल तथा सीसीटीव्ही का डीव्हीआर. नगदी 8000 रुपये कुल किमती 80000 रुपये चोरी कर ले गये । प्राथियों के रिपोर्ट पर थाना चिरमिरी में अपराध क्रमांक 114/24, 116/24 धारा 457,380 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक एमसीबी चन्द्र मोहन सिंह द्वारा निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना चिरमिरी व चौकी कोरिया में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों के पता तलाश शुरू की गई । इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही सोनू सोनवान उर्फ टॉमी उम्र 26 वर्ष एवम ईश्वर प्रसाद बसोर उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी एकता नगर गोदरीपारा चिरमिरी को तलब कर उनसे पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया । आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किये 2 पैकेट राजश्री, 03 नग टूथपेस्ट, 1 नग डी.ओ., 3 नग फेसवॉश, 2 डिब्बा धनिया पाउडर, 4 नग टुथब्रस, 12 पैकेट सोयाबीन बरी, 03 नग क्रिम बिस्कुट, 03 पैकेट निरमा पाउडर, 2 नग हेयर आयल, 5 पैकेट सिगरेट, 15 पैकेट कुरकुरे, 10 पैकेट चाट मसाला तथा नगदी रकम 2000 रुपये पृथक-पृथक बरामद किया । आरोपियों को 06 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है । इस सम्पूर्ण कार्यवाही में चिरमिरी थाना प्रभारी अमित कौशिक, सहायक उप निरीक्षक शेष नारायण सिंह, दौलत राम, प्रधान आरक्षक संजय पाण्डेय, सुरेश गौड़, विश्वनाथ सिंह, आरक्षक अमित गुप्ता, शाहीद परवेज, अम्बुज सिंह, सुनिल साहु एवम सैनिक रत्नेश की सराहनीय भूमिका रही।