अपराध (जुर्म)कोंडागांव

सर्चिंग के दौरान जवानों ने बरामद किया हथियार और विस्फोटक सामान

पुलिस टीम को नुकसान पहुंचाने के नक्सलियों ने रखे थे हथियार

कोंडागांव। कोण्डागांव जिले में नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा हैं । डीआरजी पुलिस और बस्तर फाइटर जंगल में गस्त के साथ सर्चिंग कर रहे है। केशकाल एसडीओपी के नेतृत्व में कोंडागांव डीआरजी बस्तर फाइटर और केशकाल पुलिस की सयुक्त टीम ने कुदलवाही डूवाल मटेंगा जिवला मारी क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली थी।इस दौरान पुलिस की टीम को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने भरमार बंदूक, बैटरी, वायर नक्सल पैंपलेट कुदलवाही माटेंगा के बीच जंगल पहाड़ी खोह के अंदर में डंप करके रखे थे। सर्चिग के दौरान बरामद कर लिया गया।

जवानों ने सुरक्षा के सभी मापदंडो को ध्यान में रखकर सम्पूर्ण कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button