मनेन्द्रगढ़

सत्यम ने बढ़ाया जिला एम,सी बी मनेद्रगढ़ नगर का गौरव

मनेन्द्रगढ़. अधिवक्ता राजकुमार गुप्ता के पुत्र सत्यम कुमार गुप्ता ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 90.02प्रतिशत अंक प्राप्त पर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. सत्यम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता पिता को दिया है. सरस्वती शिशु मंदिर महेंद्रगढ़ में पढ़ने वाले छात्र सत्यम कुमार गुप्ता के पिता अधिवक्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सत्यम ने पढ़ाई के लिए कभी किसी तरह की कोचिंग का सहारा नहीं लिया बल्कि वह घर पर रहकर ही पूरे टाइम अपना ध्यान पढ़ाई में लगाता था.सत्यम आगे पी ए टी की तैयारी कर रहा है. उसका मानना है की लक्ष्य प्राप्ति के लिए कोई भी सार्टकट काम नहीं आता. हमें अपने लक्ष्य के लिए एक मात्र कड़ी मेहनत करनी चाहिए. बहरहाल सत्यम की इस उल्लेखनीय सफलता पर पूरे परिवार में उत्सव का माहौल है. वहीं शुभचिंतक घर पहुँच कर सत्यम को अपनी शुभकामनायें दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button