मनेन्द्रगढ़

शासकीय संपत्ति क्षति पहुंच कर अतिक्रमण हटाने मांग नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष नेता उमेश जायसवाल उमेश लिखा कलेक्टर को शिकायत पत्र

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी .शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुँचाकर अतिक्रमण करने पर करवाई की माँग लेकर नगर पंचायत झगराखंड के नेता प्रतिपक्ष उमेश जायसवाल ने कलेक्टर एमसीबी को लिखित में शिकायत पत्र प्रस्तुत किया है.शिकायत पत्र में उल्लेखित किया गया है कि वार्ड क्र 15 नगर पंचायत झगराखाण्ड में सत्तार अली पाषर्द (उपाध्यक्ष) वार्ड क्र.15 झगराखाण्ड के द्वारा स्वंय के घर के पीछे नगर पंचायत के द्वारा निर्मित रिटरनिंग वॉल जिसकी लगभग अनुमानित राशि 12 लाख है, को तोडकर उक्त रिटरनिंग वॉल से लेकर शेष जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा किया जा रहा है, जो कि पूर्णत अवैध है। शासन के पैसे का खुला दुरूपयोग अपने पद का रूतबा दिखाते हुये किया जा रहा है। पार्षद सत्तार अली द्वारा शासन प्रशासन को आडे हाथ लेते हुए मनमानी कार्य व काब्जा किया जा रहा है।अतः निवेदन है कि उक्त पार्षद के ऊपर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये, जिससे की भविष्य में किसी भी पार्षद द्वारा इस तरह की शासकीय सम्पत्ति का दुरूपयोग कर कब्जा न किया जा सके। उक्त पार्षद (उपाध्यक्ष) के ऊपर रिटरनिंग की राशि को शासकीय क्षतिपूर्ति के रूप मे वापसी लेते हुए उक्त पार्षद को उनके पद से तत्काल निलंबित किया जावे ।

Related Articles

Back to top button