मनेन्द्रगढ़

शादीशुदा महिला ने आरपीएफ आरक्षक पर लगाया रेप का आरोप पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी,बीमें एक महिला ने आरक्षक पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. मनेन्द्रगढ़ एक महिला मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली थाना पहुंची और उसका रेप होने की जानकारी पुलिस को दी. महिला ने बताया कि उसके साथ ये गंदी हरकत आरपीएफ के आरक्षक ने किया है. महिला की शिकायत पर आरोपी आरक्षक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है.
महिला ने घर में घुसकर दुष्कर्म करने की शिकायत की जानकारी के अनुसार आरोपी आरक्षक मनेंद्रगढ़ में पदस्थ है. महिला ने आरोप लगाया कि आरक्षक उसके आम खेरवा स्थित घर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला ने अपनी शिकायत में ये भी बताया कि आरोपी आरपीएफ आरक्षक ने रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट नहीं होने पर उसे डराया और महिला से कहा था कि मैं आपके घर आऊंगा उसके कुछ दिनों बाद वह उसके घर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया.आरक्षक पर रेप का आरोप घटना के बाद पीड़ित अपने पति के साथ कोतवाली थाने पहुंची और आरक्षक के खिलाफ शिकायत की. थाना कोतवाली प्रभारी अमित कौशिक ने बताया कि पीड़िता के द्वारा थाना में आकर लिखित आवेदन दिया गया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 376, 294, 506 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है थाना प्रभारी अमित कौशिक ने बताया कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button