व्यापारी संगठन चेंबर की पहल,मतदान फिर दुकान,जागरूकता के लिये लगाये दुकानों में पोस्टर,पहले मतदान फिर दुकान का दिया नारा
मनेन्द्रगढ़ जिलाएमसीबी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा मतदान जागरूकता को लेकर पहल की जा रही है. इसके तहत संगठन के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल,अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मेमन,प्रदेश मंत्री मधुसूदन पोद्दार जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल के प्रयास से दुकानों में पोस्टर लगवाये जा रहे हैं. साथ ही “पहले मतदान,फिर दुकान” का नारा भी दिया गया। इस अभियान में दुकान के मालिक से लेकर दुकान में काम करने वाले कर्मचारी और उनके परिवारजनों को शतप्रतिशत मतदान करने अपील किया जा रहा है. इस मौके पर चेंबर के जिला संयोजक पदम सिंघल, रघुनाथ पोद्दार, जयचंद बोथरा ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है इसी तारतम में जिला इकाई द्वारा भी व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में पोस्टर लगाकर और उनसे आग्रह कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने एवं में लोगो को प्रेरित करने के लिए आग्रह किया है। चेंबर जिला इकाई की इस पहल से व्यापारियों में निश्चित रूप से मतदान के प्रति उत्साह बढ़ेगा।