मनेन्द्रगढ़

विधायक रेणुका सिंह नें किया वनांचल क्षेत्र रामगढ़ का दौरा

मनेन्द्रगढ़,जिला,भरतपुर-सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह नें शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड सोनहत के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र रामगढ़ के ग्राम सुकतरा, सेमरिया, अमृतपुर, उग्याव व सिंघौर पंचायत का दौरा किया,जहां उन्होंने आम के पेड़ के नीचे जन चौपाल लगाकर जनता के साथ स्वयं चटाई में बैठकर लोगों की व क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुई जँहा उपस्थित जनसमुदाय नें क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, स्कूल व छात्रावास की बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग की साथ ही रामगढ़ के प्रमुख समस्या मोबाइल टॉवर और नेटवर्क की समस्या से विधायक को अवगत करवाया ग्रामीणों का कहना है कि यंहा मोबाइल टावर तो है लेकिन नेटवर्क नही होने के कारण लोगों को बहुत समस्या जैसे स्वास्थ्य सुविधा हेतु यदि एम्बुलेंस बुलाना हो तो नेटवर्क नहीं होने के कारण पीड़ित को शासन की सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है जिस पर विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि के इस आधुनिक युग में जँहा सभी चीजें ऑनलाइन हो रही हैं और यंहा मोबाइल नेटवर्क नही होना बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण है मैं आप सभी को भरोसा दिलाती हूँ कि जल्द ही आपको इन सभी समस्याओं निजात मिलेगी,विधायक रेणुका सिंह अपने रामगढ़ जनसंपर्क के दौरान जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह विधानसभा में आप सभी नें अपना प्यार और आशीर्वाद मुझे प्रदान किया मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी और आपके हर सुख दुःख मैं आप मुझे अपने पास पाएंगे आपने मुझे विधायक बनाकर इस क्षेत्र की सेवा करने का जो अवसर दिया है मैं उसे पूरा करने का आपको भरोसा दिलाती हूँ।
रेणुका सिंह अपने जनसंपर्क के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोदी जी का नारा अबकी बार 400 पार को पार करना है और एक बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है इसलिए आप सभी फिर से कमल छाप में वोट देकर भाजपा को विजयी बनाएं जिससे डबल इंजन की सरकार बन सके और देश सहित प्रदेश का चहुँमुखी विकास हो सके।
भाजपा के 44 वें वर्षगाँठ पर भाजपाइयों को मिठाई खिलाकर दी बधाई
भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह नें भाजपा के 44वें वर्षगाँठ पर भाजपा कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि यह सभी भाजपा के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के अनेकों साल की मेहनत का फल है जो आज हम 4 से लेकर 400 पार लोकसभा सीट जीतने की बात व हिम्मत रखते है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button