विधायक रेणुका ने हरचौका में की प्रभु श्रीराम की आराधना

मनेन्द्रगढ़भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के दिन छत्तीसगढ़ में श्री राम के सबसे पहले पड़ाव वाले हरचौका सीतामढ़ी मन्दिर में प्रभु श्री राम की आराधना की। विधायक रेणुका सिंह ने इस दौरान सीतामढ़ी हरचौका में आयोजित सुंदरकांड पाठ व महाआरती में भी शामिल हुई। इस दौरान काफी देर तक रेणुका सिंह हरचौका में स्थापित प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के समक्ष बैठकर राम भक्ति में लीन नजर आई। रेणुका सिंह ने इस दौरान प्रभु श्रीराम से क्षेत्र व प्रदेश के खुशहाली की कामना की। इस दौरान हरचौका में विधायक रेणुका सिंह ने महिलाओ के साथ भजन भी गाया। अयोध्या में हुई राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि, 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक दिन है। वर्षों की तपस्या सफल हुई। प्रभु श्री राम आ गए है, देश दूसरी दीवाली मना रहा है। गौरतलब है कि सीतामढ़ी हरचौका वह स्थान है जहां से प्रभु श्रीराम ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया था। वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम यहां माता सीता और लक्ष्मण के साथ आये थे



