मनेन्द्रगढ़

विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल में दो दिवसीय सिकल सेल जांच शिविर का आयोजन किया गया

मनेन्द्रगढ़, जिला एम,सी,बीनगर के विद्यालय विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल मनेन्द्रगढ़ में दो दिवसीय सिकल सेल जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिला चिकित्सा अधिकारी मनेन्द्रगढ़ डाॅ0 सुरेश तिवारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ की स्वास्थ्य टीम डाॅ0 अतीक कुमार सोनी, डाॅ0 श्वेता यादव, नर्स सुवर्णा त्रिवेदी एवं लैब टैक्निशियन सुश्री निशा के द्वारा विद्यालय विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल मनेन्द्रगढ़ में दो दिवसीय सिकल सेल जांच शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय परिवार के द्वारा सिकल सेल जांच के लिए आयी टीम के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। जाॅच के लिए आयी टीम के सभी सदस्यों का परिचय करवाते हुए संस्था के शिक्षक राकेश मिश्रा ने कहा कि माता-पिता के बाद यदि कोई ईश्वर का स्वरूप है तो वह है डाॅक्टर और स्वास्थ्य रक्षक टीम, क्योंकि हमारे किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य समस्या के निदान के लिए माता-पिता की तरह यदि कोई हमारी देखभाल करता है तो वह हैं डाॅक्टर्स एवं स्वास्थ्यकर्मी। इसके उपरान्त डाॅ0 अतीक सोनी एवं डाॅ0 श्वेता यादव के द्वारा विद्यार्थियों एवं उपस्थित,शिक्षक-शिक्षिकाओं को सिकल सेल के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी। दो दिवसीय शिविर में संस्था के 412 विद्यार्थियों एवं संस्था के 25 शिक्षिक-शिक्षिकाओं का सिकल सेल जांच किया गया। शिविर के अंतिम चरण में संस्था प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर की ओर से पूनम सोरेन के द्वारा जाॅच के आयी स्वास्थ्य रक्षक टीम के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस जाॅच शिविर कार्यक्रम में संस्था की शिक्षिका पूनम सोरेन की विशेष भूमिका रही साथ संस्था के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग प्रसंशनीय रहा।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button