विविध ख़बरें

लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को विधायक,रेणुका ने किया खारिज करूंगी अपने क्षेत्र का भरपूर विकास

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने फिर से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है। रेणुका सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि वो भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की जनता के सेवा के लिए आई है और यहाँ पूरे 5 साल रहकर भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगी रेणुका सिंह ने कहा कि मैं अपने कार्यो से अपने शब्दशैली से यहां की जनता को इतना मजबूर कर दूंगी की वो दोबारा मुझे चुने। रेणुका सिंह ने इस दौरान पूर्व विधायक गुलाब कमरो द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए बयान को लेकर भी तंज कसा। रेणुका सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान यहां से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो मुझे लेकर गाना गाते थे कि तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे, चुनाव तारीख के बाद दिल्ली चले जाओगे इस पर मैं अब कहूंगी की मैं यहां से कही जाने वाली नही। मैं परदेशी नही यहां की बेटी हु और इस क्षेत्र के लोगो की सेवा करूंगी पूरे 5 साल। आपको बता दे कि रेणुका सिंह सरगुजा लोकसभा सर सांसद थी व मोदी सरकार में प्रदेश से इकलौती केंद्रीय राज्यमंत्री थी। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रेणुका सिंह को कोरबा लोकसभा अंतर्गत आने वाले भरतपुर सोनहत विधानसभा से मैदान में उतारा था। रेणुका सिंह ने यहां से कांग्रेस के विधायक रहे गुलाब कमरो को पराजित कर चुनाव जीता।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button