कोरिया

लड्डू से तौले गए बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाडे

कोरिया जिला बैकुंठपुर पूर्व मंत्री विधायक भैयालाल राजवाडे का उनके सर्मथको ने जोरदार स्वागत कर उन्हे लडडू से तौला गया। जन्म दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में राजवाडे के द्धारा स्थगित किये जाने बाद पहले से तय कार्यक्रम देर से होने के कारण आज रविवार को बैकुंठपुर के नये बस स्टैंड कार्यालय प्रांगण में किया गया जिसके बाद माहामाला से उनका स्वागत किया गया सैकडो लोगो में तौले गये लडडूओ का वितरण किया गया,,कार्यक्रम के दौरान पूर्वमंत्री व बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य रेवा यादव, नईदुनिया से अशोक सिंह, जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े, दिनेश राजवाडे, बाबू खान टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक बाबू खान, राकेश मिश्रा, सलका मंडल अध्यक्ष गोपाल राजवाड़े, बंटी, राम यादव, आशीष यादव, महेंद्र पांडे, चंदन राजपूत, आलोक गुप्ता, पटेल विष्णु संदीप पटेल, कृष्णा राजवाडे, महेश मिश्रा, संजू, अहमद, मोंटी एवं कमलेश शर्मा मौजूद रहे

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button