मनेन्द्रगढ़
रईस पत्रकार हत्याकांड का दूसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में पुलिस ने भेजा सुधार ग्रह
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी थाना कोतवालीमें अपराध क्रमांक 159 /24 धारा 302,201,120 भी 34 भा द स के प्रकरण में मृतक रईस अहमद के हत्याकांड से संबंधित पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है तथा उक्त प्रकरण के एक आरोपी फरार चल रहा था की विधि से संघर्षरत बालक को उसके मूल ग्रह ग्राम घुरवा खुर्द थाना मंजियाओ माझीयाद जिला गढ़वा झारखंड से उसके परिजन के साथ लेकर मनेन्द्रगढ़ लाया गया एवं वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय अध्यक्ष महोदय किशोर न्याय बोर्ड बैकुंठपुर के समक्ष पेश कर सुधार गृह भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली प्रभारी अमित कश्यप सउनी चेतन रजवाड़ी राकेश शर्मा कृष्ण चौहान नईम खान इश्तियाक खान मुमताज खान हेमंत मिंज पुष्कल सिंह हितेश्वर राजवाड़े आरक्षक दूबेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही