मनेन्द्रगढ़

मांगी अमन चैन की दुआ,रोजा इफ्तार पार्टी का,आयोजित,किया,गया,,नगर,पंचायत,खोगापानी में

मनेन्द्रगढ़,जिला,एम,सी,बी.खोंगापानी पोखरी दफाई,वार्ड नं 06 में अंजुमन कमेटी द्वारा रोजा इफ्तार का कार्यक्रम संपन्न हुआ.इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा , सत्यनारायण विश्वकर्मा , चंदन सिंह ,अंकुर जैन , आशीष_मजूमदार , जितेन्द्र प्रताप सिंह , जलील साह , गोपाल रावत , हरीलाल, अजीत बड़त्याया समेत काफी संख्या में आम जन मौजूद रहे.रमजान उल मुबारक के महीने के अंतिम दिनों में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दावत ए इफ्तार के आयोजन का सिलसिला जारी है। वहीं शनिवार को नगर पंचायत खोँगा पानी के अध्यक्ष धीरेन्द्र विश्वकर्मा ने रोजेदारों को रोजा इफ्तार कराया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में रोजेदारों ने उपस्थित होकर रोजा इफ्तार किया।यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार में हिस्सा लिया। इस दौरान मौलवी ने रमजान के पाक माह पर प्रकाश डाला और नमाजियों को सब्र और खुदा का पैगाम सुनाया.

Related Articles

Back to top button