मनेन्द्रगढ़

महतारी वंदन योजना से महिलाओ के चेहरे पर आई खुशी , मोदी की गारंटी हो रही पुरी – विनोदकांग्रेस के सांसद पर लगा निष्क्रियता का आरोप – मृत्युंजय

जिला,एमसीबी
भारतीय जनता पार्टी के मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हसदेव मण्डल के ग्रामीण शक्ति केंद्र बुथ क्रमांक 90 तथा नारायणपुर बुथ क्रमांक 92 व छिपछिपी बुथ क्रमांक 91 भौता में संयुक्त परिचयत्मक कामकाजी बैठक कर मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता द्वारा केंद्र के मोदी सरकार एवं छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के द्वारा नित किये जा रहे कार्यो तथा योजनाओं के विषय पर जानकारी दिया वंही छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व किये वादे मे महतारी बंदन योजना को लेकर घोषणा की थी महिलाओ को प्रत्येक माह 1000 हजार रुपए खाता मे अंतरित किया जायेगा जो प्रदेश की 70 लाख महिलाओ के खाते मे अंतरित कर मोदी की गारंटी पुरी की गई जिससे आज महिलाओ के चेहरे पर मुस्कान दिख रहा है। वंही कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने ऐसे सांसद को देखा है जिसने चुनाव जीतने के बाद कभी क्षेत्र की ओर मुड़कर झांका तक नहीं । आज जब हम गांव-गांव पहुंच रहे हैं तो जनता स्वयं कांग्रेस सांसद को कार्यकाल के दौरान लापता होना बता रही है, साथ ही उन्होंने विकास कार्य करना तो दूर क्षेत्र की जनता का सुख दुख भी नहीं बांटा और हमेशा केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रहित में लिए गए फैसले का सदन में विरोध करती रहीं । वंही केंद्र की मोदी के सरकार द्वारा धारा 370 एक ऐसा धारा है जिसे हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के द्वारा निरंतर आवाज उठाती रही जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र दास मोदी के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने धारा 370 पर बड़ा फैसला ले हटा दिया और देश को एक नया मुकाम हासिल हुई वंही देश मे राम मंदिर को लेकर जो फैसला लिया जो आज देश के लिए हम आप सब साक्षी है वंही प्रदेश की सरकार के द्वारा आम जनो के लिए अयोध्या धाम जैसा तीर्थ मे भेजनें के लिए कृत संकल्पित है जिन उदेश्यों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार आप सभी भाइयो,बहनो और माताओ के सहयोग से प्रदेश मे सरकार बनाने मे आप लोगो ने सहयोग किया जिसके लिए आप सभी को धन्यबाद एव कोटी कोटी बधाई ,उसी तरह से आप सभी के सहयोग से तथा एक -एक मत से आगामी लोकसभा चुनाव मे हम सभी को कोरबा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए हम सभी पुनः केन्द्र् मे भाजपा की सरकार बनाने के लिए तन- मन से बूथ स्तर तक लोगो से निरंतर सम्पर्क मे लग जाये और बूथ मजबूत होगा तो निश्चित भाजपा मजबूत होगी। उक्त शक्ति केंद्र की बैठक मे हसदेव मण्डल अध्यक्ष विनोद गुप्ता, मण्डल महामंत्री मृत्युंजय मुखर्जी , संतोष गुप्ता, ग्रामीण शक्ति केंद्र प्रभारी मनीष सिंह ,मण्डल उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता , ग्रामीण शक्ति केंद्र संयोजक राम सिंह नेताम ,ग्रामीण शक्ति केंद्र सह-संयोजक एवं भौता बुथ अध्यक्ष चिन्ता प्रसाद यादव, छिपछिपी बुथ अध्यक्ष बुधराम कुरे, नारायणपुर बुथ अध्यक्ष जय सिंह मार्को, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री अनिल शर्मा, बुथ सचिव छत्र पाल सिंह, ग्राम पंचायत छिपछिपी पूर्व सरपंच अंगद सिंह ,पूर्व उप सरपंच ह्रदय सिंह ,बुथ क्रमांक 91 भौता बीएलए (2) देवमन टोपो, पुष्पराज सिंह,रामदीन सहित अन्य ग्रामीण कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button