मनेन्द्रगढ़ में
घंटानाद सत्याग्रह जारी है चिरमिरी नागपुर हाल्ट रेलवे परियोजना मांग,के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल कई वर्षों से कर रहे हैं बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है जल्द हो सकती है मांग पूरी
मनेन्द्रगढ़ के विजय प्रकाश पटेल पिछले 4 साल से घंटानाद सत्याग्रह चला रहे हैं. कांग्रेस शासन में उनके सत्याग्रह की ओर खास ध्यान नहीं दिया गया. अब बीजेपी की सरकार बनने से उनके मन में उम्मीद जगी है कि सरकार नागपुर हॉल्ट रेल परियोजना के लिये पचास फीसद फंड रिलीज करेगी.
➖➖➖➖➖➖
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी के विजय प्रकाश पटेल,में पिछले चार साल से विजय प्रकाश पटेल एक अनूठा सत्याग्रह कर रहे हैं. इस सत्याग्रह का नाम घंटानाद सत्याग्रह है. विजय हर रोज 5 मिनट तक मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक में घंटानाद करते हैं. घंटानाद सत्याग्रह के जरिए विजय चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेल परियोजना के लिये पचास फीसद फंड रिलीज करने की मांग सालों से कर रहे हैं. हालांकि अब तक इस ओर सरकार ने ध्यान नहीं दिया.
रमन सिंह के कार्यकाल में की गई थी घोषणा: वहीं, छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही विजय के मन में आशा की किरण जगी है. अब उन्हें उम्मीद है कि परियोजना के लिए फंड मिलेगा. क्योंकि जब रमन सिंह छत्तीसगढ़ के सीएम थे, तभी तत्कालीन भाजपा सरकार ने चिरमिरी-नागपुर न्यू रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना की घोषणा की थी. ऐसे में विजय प्रकाश पटेल को उम्मीद है कि भाजपा इस ओर जरूर ध्यान देगी.क्या कहते हैं विजय प्रकाश पटेल: विजय प्रकाश पटेल ने इस बारे में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि,” यह आंदोलन चिरमिरी नागपुर न्यू रेल लाइन विस्तार को लेकर लगभग चार साल से किया जा रहा है. हालांकि बीते पांच सालों में कांग्रेस सरकार की अनदेखी की वजह से यह परियोजना रुक सी गई थी. हालांकि अब केंद्र के साथ छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बन गई है. अब उम्मीद है कि बन्द पड़ी परियोजना को चालू करने में छत्तीसगढ़ की सरकार अहम भूमिका निभाएगी और पचास प्रतिशत की राशि मिल जाने के बाद इस परियोजना का काम जल्द शुरू हो जायेगा.
जानिए क्या है विजय प्रकाश पटेल का घंटानाद सत्याग्रह: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य और पेशे से वकील विजय प्रकाश पटेल पिछले पौने दो साल से अनूठा सत्याग्रह कर रहे हैं. विजय प्रकाश हर रोज पांच मिनट तक मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक में घंटानाद करते हैं. घंटानाद सत्याग्रह के जरिए विजय, चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेल परियोजना के लिए पचास प्रतिशत फंड रिलीज करने की मांग कर रहे हैं.स्थानीय लोगों की मानें तो इस परियोजना से लोगों को काफी उम्मीदें है. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से अब इस परियोजना को लेकर प्रदेश के मुखिया जल्द ही ठोस कदम उठाएंगे.