मनेन्द्रगढ़ चैनपुर के सलीम होटल में खाना खाए आए लोगो में से किसी एक व्यक्ति का मोबाइल होटल में भूल गए होटल मालिक ने मोबाइल को पुलिस के सुपरत किया
मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी,बी,चैनपुर स्थित एक ढाबा में बीती रात भोजन करने पहुंचे लोगों में से एक व्यक्ति का मोबाईल होटल में ही छूट गया जिसके बाद होटल स्टाफ ने मोबाईल की जानकरी अपने मालिक को दी।जानकारी के अनुसार एमसीबी जिले के चैनपुर में स्थित सलीम दा ढाबा में कल रात कुछ लोग भोजन के लिये आये हुए थे। भोजन उपरांत सभी ग्राहक होटल का पेमेंट कर वापस चले गये। इस बीच जब टेबल की सफाई करने कर्मचारी पहुंचा तो उसने उक्त टेबल पर मोबाईल देखा तथा इसकी जानकारी अपने मालिक को दी होटल मालिक ने अपने स्टाफ के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर उक्त मोबाईल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अब मोबाईल मालिक से सम्पर्क करने का प्रयास कर रही है पुलिस के द्वारा जल्द ही पता कर लिया जाएगा मोबाइल मलिक को पुलिस के द्वारा दिया जाए पुलिस स्टेशन इश्तियाक खान की अहम भूमिका मोबाइल के मामले में दिखाई दी