विविध ख़बरें

संविदा नियुक्ति सहायक ग्रेड 03 के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी,बी15 फरवरी नवगठित,जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अन्तर्गत कार्यालय कलेक्टर में सहायक ग्रेड-03 के पद रिक्त होने के कारण, प्रशासकीय कार्यों के सुचारू संचालन हेतु सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों (लिपिकीय संवर्ग) की संविदा भर्ती किया जाना प्रस्तावित है। अतएव जिला, संभाग तथा राज्य स्तर के समस्त योग्य सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों (लिपिकीय संवर्ग) से राजस्व विभाग अन्तर्गत सहायक ग्रेड-03 के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 के तहत् ऑफलाईन मोड में आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर मनेंद्रगढ़ चैनपुर के कक्ष क्रमांक 02 में आमंत्रित किये जाते हैं। प्राप्त आवेदनों पर अग्रिम कार्यवाही, वित्त विभाग से संविदा भर्ती हेतु प्राप्त अनुमति उपरांत किया जावेगा।
अति आवश्यक इच्छुक आवेदकगण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 एवं समय-समय पर यथा संशोधित परिपत्र में जारी निर्देशों के तहत् निर्धारित मापदण्ड अनुसार अपनी कार्यक्षमता का आंकलन कर ही वांछित समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतिलिपि के साथ आवेदन प्रस्तुत करेंगे

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button