अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर योग आयोग जिला प्रभारी सुश्री बिन्ती अग्रवाल को किया गया सम्मानित

मनेंद्रगढ़ जिले के अमुत धारा पर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर क्षेत्र की ख्यातिप्राप्त सुश्री बिन्ती अग्रवाल को योग में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए मोमेंटो ,प्रशस्तिपत्र ,बुके देकर जिला पंचायत अध्यक्ष ,श्रीमती रेणुका सिंह जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह द्वारा अमृतधारा महोत्सव में सम्मानित किया गया। सुश्री बिन्ती अग्रवाल ग्राम पंचायत नागपुर जिला एम सी बी की रहने वाली हैं ।आप वर्तमान में एम सी बी एवं कोरिया जिला प्रभारी छत्तीसगढ़ योग आयोग हैं ।साथ में पूर्व कोरिया जिला प्रभारी ,महिला पतंजलि योग समिति भी रह चुकी हैं साथ ही शहीद इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स एप्रिसिएशन अवार्ड ,राजीव स्पोर्ट्स टेलेंट अवार्ड ,स्टेट सिल्वर मैडलिस्ट योग विन्यासा प्राप्त भी किया है बिन्ती
अग्रवाल निरंतर कई वर्षों से योग के जरिए लोगों को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करने के साथ योग कराकर स्वास्थ्य लाभ दे रही हैं बिन्ती अग्रवाल
मानना हैं हमारी भारतीय चिकित्सा पद्धति योग ,आयुर्वेद एवं नेचरोपैथी से बिना किसी नुकसान के संपूर्ण स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है ।