मनेन्द्रगढ़

मतदाताओ के योग प्रशिक्षण हेतु वार्ड नंबर 10 में निशुल्क पंजीयन की सुविधा प्रारंभ।

मनेन्द्रगढ, जिला एम,सी,बी,लोकसभा चुनाव के तहत 7 मई को मतदान , करने वाले सभी मतदाताओं के लिए वार्ड नंबर 10 अग्रवाल लॉज रोड स्थित पंतजलि योग और प्राणायाम प्रशिक्षण केन्द्र में निशुल्क पंजीयन केन्द्र बनाया गया है। अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार वरिष्ठ योग गुरु सतीश उपाध्याय उन समस्त महिला और पुरूष मतदाताओं का निशुल्क पंजीयन करेंगे जो मतदान के पश्चात अपनी ऊंगली में अमिट स्याही दिखलायेंगे । बुजुर्ग एवं निशक्त मतदाताओं को घर पर ही तीन दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण की भी सुविधा रखी गई है। मतदान के पश्चात मतदाता, योग प्रशिक्षण समिति के संचालक को 9300091563 पर फोन करके आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। योग समिति की इस पहल से लोगों में उत्साह देखा जा रहा है शत प्रतिशत मतदान को लेकर संकल्पित वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय ने बताया कि पंजीकृत मतदाताओं को निशुल्क योग प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान की जाएगी। पंजीकृत मतदाताओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रातः 6:00 बजे सरस्वती शिशु मंदिर के खेल प्रांगण में 20 मई से 23 मई तक आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण स्तर पर मतदाताओं के रोगानुसार वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श भी दिया जाएगा इस अवसर पर महिला प्रशिक्षक ,छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स के युवा योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण हेतु उपस्थित रहेंगे। मतदाता अधिक जानकारी के लिए संचालक सतीश उपाध्याय से संपर्क कर सकते हैं

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button