मनेन्द्रगढ़

भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस पर सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी,बी, खबर,भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के पत्रानुसार जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट _ गाइड जिला एम. सी .बी. अजय मिश्रा के आदेशानुसार एवं विकासखंड,शिक्षाअधिकारी मनेंद्रगढ़, सुरेंद्र जायसवाल के कुशल निर्देशन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,शिक्षा विभाग,मनेंद्रगढ़ में स्काउट्स एवं गाइड्स के संस्थापक रॉबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बैडेन पावेल एवं उनकी पत्नी वोलेव सेंट क्लेयर बेडेन पावेल का संयुक्त जन्मदिन 22 फरवरी 2024 को चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पहले सर्वधर्म प्रार्थना किया गया, तत्पश्चात हमारी दुनिया हमारा समृद्ध भविष्य पर्यावरण और वैश्विक गरीबी थीम पर वाद विवाद प्रतियोगिता,पेंटिंग तथा परिचर्चा में स्काउट्स एवम गाइड्स ने हिस्सा लिया। नव प्रशिक्षित स्काउटर एवं गाइडर को जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्येंद्र सिंह, (प्राचार्य),टी.विजय गोपाल राव, अशोक कुमार साहू, जितेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, संतोष कुमार यादव ,गेंदलाल गोवाल अविनाश ठाकुर, एग्नेस आनंद दास, सुशीलाएक्का, अंजलि गोवाल,वंदना देवांगन अनीता तिर्की,नारायण तिवारी, राजीव सोनी,अजय कुमार, अबुल कमर,केमेंद्रसाहू,राजकुमार पांडे एवं सुभेष सिंह का विशेष योगदान एवं सक्रीय भूमिका रही

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button