भारत सरकार शासन के द्वारा संचालित स्कीम के प्रचार प्रसार योजनाओं कवरेज को बढ़ावा स्वास्थ्य के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

मनेन्द्रगढ़. जिला एम,सी,बीभारत शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ एवं भारत सरकार के फ्लेगशिप स्कीम के प्रचार-प्रसार तथा योजनाओं के कवरेज को बढ़ावा देने एवं हितग्राहियों में जागरुकता लाने हेतु “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन किया गया. हमारा प्रयास की अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचे. उक्त बातें सामुदायिक भवन मनेन्द्रगढ़ में आयोजित कैम्प के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कही. सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया. उपस्थित अतिथियों का स्वागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशहाक खान ने किया.इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राज. अभिलाषा पैकरा,नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी,लखन लाल श्रीवास्तव,नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव, राहुल सिंह,रामचरित द्विवेदी,वीरेन्द सिंह राणा,आलोक जायसवाल,धर्मेंद्र पटवा,विवेक अग्रवाल,महेंद्र प्रताप सिंह,पार्षद दायशंकर यादव, नागेंद्र जायसवाल ,अनिल प्रजापति,जमील शाह, आदित्य राज डेविड, सुनैना विश्वकर्मा,रूबी पासी, गंभीर सिंह, मो. मोबिन समेत विभिन्न वार्डों के पार्षद व गणमान्य जन मौजूद रहे. इसके पहले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नदी पार स्थित श्री हनुमान मंदिर में साफ सफाई की. इसी कड़ी में श्री जायसवाल हसदेव गंगा तट स्थित पंच मुखी हनुमान मंदिर पहुँचे. यहाँ कार्यकर्त्ताओं के साथ उन्होंने मंदिर परिसर की साफ सफाई की. इसके साथ ही उन्होंने सूर्यदेव की आरती कर प्रदेश के सुख समृद्धि की मंगल कामना की. दोपहर लगभग दो बजेस्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये.सांस्कृतिक भवन विवेकानंद कालेज के सामने वार्ड नं. 15 मनेन्द्रगढ़,में आयोजित कार्यक्रम मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद् इशहाक खान के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ. आयोजन के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.इस मौके पर तहसीलदार नीरज कांत तिवारी,पवन साहू,सुचि पांडे,प्रेम प्रकाश दुबे, बलिराम कुर्रे, मो. अमजद समेत जनप्रतिनिधि व गणमान्य जन काफी संख्या में मौजूद रहे.