मनेन्द्रगढ़

भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मोदी की गारंटी वाला बजट प्रस्तुत किया गया जिसे आमजन को लाभ मिलेगा

मनेंद्रगढ़,भरतपुर सोनहत विधायक पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और जनता के सपनों को साकार करने वाला बजट है। डबल इंजन की सरकार के बजट से छत्तीसगढ़ मजबूत, सुरक्षित और विकसित बनेगा। इस समावेशी बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है
उन्होंने बजट में दी गई सौगातों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का धन्यवाद और शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया है। इस बजट में मोदी की गारंटी वाली योजनाओं के साथ किसानों को धान खरीदी पर मिलने वाला फायदा और महतारी वंदन योजना को शामिल किया गया है। यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा और दशा संवारने वाला बजट है। इस बजट में कर का कोई नया प्रस्ताव नहीं है, न ही मौजूदा करों की दरों में वृद्धि का कोई प्रस्ताव है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चरण पादुका योजना पुन: शुरू की जा रही है। इसी तरह दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना में भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10 हजार रुपये की वार्षिक सहायता के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। युवाओं के भविष्य के साथ अब खिलवाड़ न हो इसके लिए राज्य सरकार ने पीएससी की अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है। साथ ही बजट में युवाओं के रोजगार के लिए प्रावधान किया गया है। यह बजट सामाजिक-आर्थिक विकासत के हर आयाम को छूने वाला होने वाला और मोदी‘ की गांरटी को पूरा करने ही है

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button