बाबा भोलन शाह का सालाना उर्स 9 जून को शुरू होगा दरगाह की तैयारी जोरों पर
मनेन्द्रगढ़ जिला एमसी बी जनकपुर बाबा भोलनक शाह का सालाना उर्स 9 जून से 9 जून से शुरू होगा मजार की तैयारियां जोरों पर कोरिया। बाबा भोलन शाह का सालाना उर्स 9 जून से शुरू हो रहा है। इसे लेकर बाबा के मजार पर तैयारी की जा रही है। तीन दिन तक चलने वाले उर्स में पहले दिन 9 जून को बाबा के मजार पर चादर चढ़ाई जाएगी, जबकि 10 और 11 जून को कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश के मशहूर कव्वाल ताहिर चिस्ती, नागपुर महाराष्ट्र की कव्वाल सीमा सबा के बीच मुकाबला होगा। बता दें कि इस आयोजन में प्रदेश के कई जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
सोनहत थाना परिसर में (शांति समिति) की बैठक रखी गई थी जिसमें सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट राकेश कुमार साहू डीएसपी राजेश साहू के द्वारा मीना बाजार के प्रबंधक को निर्देश देते हुए बताया कि पूरी सुरक्षा के साथ झूले को चालू करें निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी हेमंत कुमार अग्रवाल तहसीलदार परमानंद कौशिक नायाब तहसीलदारकोसल, फिरदौस अहमद (गुड्डू) भाजपा मंडलअध्यक्ष ईश्वर राजवाड़े, के.पी सिंह, प्रकाश राजवाड़े, उमाशंकर साहू, कमल गुप्ता, सरपंच सचिव सोनहत एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहेंगे