बजट में मिली वर्षो पुरानी मांगो की स्वीकृति, हर पंचायत में बनेगा महिला सदन सभी वर्गों को मिलेगा लाभ : रेणुका सिंह
मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी बी पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने विष्णु देव साय सरकार के पहले बजट को छत्तीसगढ़ की महिलाओ, युवाओं, किसानों के भविष्य को संवारने वाला बजट बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है रेणुका सिंह ने कहा है कि बजट में सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है। यह बजट भाजपा सरकार का छत्तीसगढ़ के विकास का एक संकल्प बतलाता है।यह बजट मोदी की गारंटी को पूरा करने वाला बजट है इस बजट में महतारी वंदन, किसानों को भुगतान, प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन, श्रीराम लला दर्शन, मुफ्त इलाज, भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए प्रावधान सहित मोदी की कई गारंटीयों को पूरा करने प्रावधान किया गया है। राज्य की आय बिना किसी पर कर का बोझ डाले 22 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य प्रशंसनीय है। प्रदेश के हर क्षेत्र हर विभाग हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं इससे छत्तीसगढ़ के लोगो के जीवन में खुशहाली आएगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किए गए बजट में हमने बनाया है हम ही संवारेंगे की झलक साफ दिखती है।
भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने बताया कि बजट में विधानसभा क्षेत्र की कई वर्षों पुरानी मांगो को जगह मिली है। मनेन्द्रगढ़ – केल्हारी – जनकपुर मार्ग के चौड़ीकरण व उन्नयन के लिए 6 करोड़ 75 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है, जल्द ही उक्त मार्ग का चौड़ीकरण कार्य होगा। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में सड़क व पुल पुलिया निर्माण के लिए करोड़ो रूपये की राशि भी स्वीकृत हुई। इसके काम भी जल्द शुरू होंगे वही वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंवारपुर व माड़ीसरई के पशु औषधालय का पशु चिकित्सालय में उन्नयन होने से पशुपालकों को अब अपने मवेशियों के इलाज के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। वही विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए शिक्षकों की पदस्थापना भी की गई है। विधायक रेणुका सिंह ने बताया कि महिलाओ के विकास व सशक्तिकरण के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए विधानसभा क्षेत्र के हर ग्राम पंचायत में महिला सदन के निर्माण के लिए बजट में राशि जारी की गई है। विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टरों के खाली पड़े पदों को भरने का प्रावधान भी किया गया है।