मनेन्द्रगढ़

फुटबाल प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतिस्पर्धा आयोजित मतदान करने किया गया लोगों को जागरूक

मनेंद्रगढ़,जिला एमसी बी,23 अप्रैल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जिले में स्वीप अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान विभिन्न माध्यमों से जिले के नागरिकों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत्-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज जनपद पंचायत खड़गवां में सीईओ विनोद जायसवाल के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत के द्वारा लोकतंत्र को सशक्त बनाये जाने और 7 मई 2024 को शत्-प्रतिशत मतदान कराये जाने संबंधी मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता फुटबाल प्रतियोगिता एवं रंगोली का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत के ग्रामवासी बहुत ही बढ़-चढ़ हिस्सा लेते हुए 7 मई 2024 को अपने-अपने ग्राम पंचायतों में मतदान केन्द्रों में शत्-प्रतिशत वोटिंग करने एवं कराने का संकल्प लिया। प्रत्येक ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता के लिए लोगों ने फुटबाल प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर भाग लिया और खेल प्रतियोगिता देखने वाली भीड़ को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। सभी ग्राम पंचायतो में बीपीएम रामकुमार लकड़ा के द्वारा महिला स्व सहायता समूह की दिदियों द्वारा खेल मैदान में रंगोली बनाकर शत्-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली गयी

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button