मनेन्द्रगढ़

प्रस्तुत बजट से शिक्षा के क्षेत्र में, चौमुखी विकास होगा- शिक्षाविद उपाध्याय

मनेद्रगढ़ जिला एम,सी बी छत्तीसगढ़ के प्रस्तुत बजट से राज्य में अब उच्च शिक्षा को तेजी से गति मिलेगी क्योंकि इसमें हायर एजुकेशन को प्रोत्साहित करने के लिए पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं -उत्ताशय के विचार देते हुए वरिष्ठ शिक्षाविद सतीश उपाध्याय नेकहा कि- प्रदेश के 15 सरकारी कॉलेजों में नए कोर्स और, 22 सरकारी कॉलेज में पीजी के नए कोर्स शुरू करना शिक्षा जगत को मजबूती प्रदान करने वाला कदम है । वरिष्ठ शिक्षाविद ने प्रस्तुत बजट में हायर एजुकेशन में स्टार्टअप रिसर्च इनोवेशन को बढ़ावा देने एवं छत्तीसगढ़ हायर एजुकेशन मिशन के गठन, स्टूडेंट और लोगों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने एवं रायपुर राजधानी में साइंस सिटी की स्थापना करने संबंधी छत्तीसगढ़ शासन के बजट में किए गए प्रावधान की उपयोगिता की प्रशंसा व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि -इस बजट में उच्च शिक्षा के विकास के लिए पर्याप्त प्रावधान रखा गया है। बजट मे की गई घोषणाओं के अनुसार प्रदेश में एनआईटी के तर्ज पर सीआईटी खोले जाएंगे ।शुरुआती दौर पर पांच जगह पर सीआईटी खोले जाने का उल्लेख करते हुए उपाध्याय ने कहा कि- प्रारंभिक तौर पर जिन पांच स्थानों पर सीआईटी खोले जाएंगे उसमें रायपुर, बस्तर ,जशपुर ,रायगढ़ और कबीरधाम शामिल है, इन पांचो जगहों पर आने वाले समय में नए कॉलेज की भी स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही रविशंकर विश्वविद्यालय में सेंट्रल इंस्टिरूमेंटल इंस्टिट्यूट फैसिलिटी के लिए के लिए भी प्रावधान रखा गया है । श्री उपाध्याय ने कहा कि उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने एवं छत्तीसगढ़ को शिक्षित युवा सशक्त पीढ़ी देने की यह क्रांतिकारी सोच है।
छत्तीसगढ़ शासन की इस सोच के अनुसार व्यवसाय मूलक वाणिज्य अध्ययन शाला की भी शुरुआत की जा रही है ।इसी के तहत रायपुर में संगीत महाविद्यालय लाइवलीहुड, सेंटर आफ एक्सीलेंस और अभनपुर में नए सरकारी कॉलेज खोलने की शुरुआत करने बजट में प्रावधान रखा गया है जिससे युवाओं को इसका भरपूर लाभ मिलेगा ।सरकार ने शिक्षा स्टार्ट अप और रोजगार पर भी काफी फोकस किया है। क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल सुनिश्चित किया गया है इससे सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ेगी एवं बस्तर में युवाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के 33 नए कोर्स की शुरुआत करने की घोषणा की गई है इससे बस्तर के युवाओं को शहर जाना नहीं पड़ेगा इससे शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और जो छत्तीसगढ़ के विकास में भागीदारी बनेगा।।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button