मनेन्द्रगढ़

नरेंद्र मोदी है एक सोच का नाम, जो भारत को विकसित राष्ट्र बना रहा है:वित्त मंत्री ओ पी चौधरी

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीएम,सी,बी छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के बयान पर पलटवार करते हुये प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने कहा कि मोदी किसी व्यक्ति का नाम नहीं है,नरेंद्र मोदी है एक सोच का नाम, जो भारत को विकसित राष्ट्र बना रहा है।वित्त मंत्री ने कहा मैं भी हूं मोदी, मुझे मारो लाठी,हमारा हर कार्यकर्ता यह कह रहा है कि मैं भी हूं मोदी, मुझे भी मारो लाठी।कांग्रेस की सोच रही है भय आतंक और तानाशाही सरकार चलाने की।पहले छत्तीसगढ़ की जनता ने सबक सिखाया अब देश की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी।कल राजनांदगांव की सभा में डा. चरण दास महंत ने कहा था कि उन्हें ऐसा नेता चाहिए जो मोदी का सर फोड़ सके। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी बुधवार को एम सी बी जिला मुख्यालय पहुँचे,इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं देशभर में नरेंद्र मोदी की सुनामी चल रही है। इसमें कांग्रेस पूरी तरह से बह जाएगी।कांग्रेस एक डूबती नाव है, जिसमें छेद हो चुका है।नाव में पानी लगातार भर रहा है। इसलिए लोग मजबूरी में कांग्रेस छोड़कर भागने को मजबूर हैं
चौधरी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को कानूनी तौर पर सही बताया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना भरोसा खोते जा रही है।पहले उन्होंने नारा दिया भूपेश है तो भरोसा है,फिर उन्होंने कहा कि भरोसे की सरकार।आलाकमान को चुनाव के पहले ही समझ में आ गया था कि भूपेश से उनके कार्यकर्ताओं का ही भरोसा उठ चुका है।राजनांदगाँव में कार्यकर्त्ता किस तरह से खुले मंच पर बात करते हैं, कोई पत्र लिख रहा है। कांग्रेस से उनके ही कार्यकर्त्ताओं का विश्वास उठ चुका है
कांग्रेस को छोड़कर महासमुन्द ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी साथी अविश्वास के कारण कांग्रेस छोड़ कर भाजपा के सदस्य बन रहे हैं।इस अवसर पर विधायक भरतपुर सोनहत श्रीमती रेणुका सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चंपा देवी पावले, रामचरित द्विवेदी,लखन लाल श्रीवास्तव,नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज यादव,राहुल सिंह,प्रवीण निशि,अंकुर जैन, आशीष मजूमदार,सुरेंद्र सिंधवानी,आलोक जायसवाल, विवेक अग्रवाल,महेंद्र प्रताप सिंह,संजय सिंह,हिमांशु श्रीवास्तव,आकाश दुआ,रवि जायसवाल,रवि सिंह,श्रीमती प्रवीण सिंह,श्रीमती मीनू,समेत जिले भर के कार्यकर्त्ता काफी संख्या में मौजूद रहे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button