मनेन्द्रगढ़

नपा मनेंद्रगढ़ में बनाए गए 10 स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी बी भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 हेतु जारी टूलकिट अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का मूल्यांकन देश के समस्त नगरी निकायों में प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत राज्य शहरी विकास अभिकरण नया रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार समस्त नगरी निकायों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकत लाने के उद्देश्य से आम जनों को प्रेरित करने हेतु 10 स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नामांकित किए जाने हैं। जिसके परिपालन में नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में नपा अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल के मार्गदर्शन में शहर के प्रतिष्ठित व विशिष्ट क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभावान 10 व्यक्तियों को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए गए हैं।
नामांकित ब्रांड एंबेसडर में विगत 25 सालों से साइक्लिंग कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सतीश द्विवेदी, भूतपूर्व शिक्षक एवम वरिष्ठ साहित्यकार सतीश उपाध्याय, भूतपूर्व बैंकर एवम प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट जगदीश पाठक, वरिष्ठ साहित्यकार विरेन्द्र श्रीवास्तव, समाजसेवी
राशिद अली, भूतपूर्व बैंकर एवम समाज सेवा के धनी व्यक्ति परमजीत कोहली, समाजसेवी उबैद इराकी, शिक्षक एवम कला साहित्यिक प्रतिभा के धनी वेद प्रकाश पांडेय, समाजसेवी शैलेश जैन, नव ऊर्जा से ओत प्रोत फिल्म निर्माता, प्रसिद्ध यू ट्यूबर कलाकार आशु लाल शामिल हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 हेतु नामांकित ब्रांड एम्बेसडर अपने अपने क्षेत्र के प्रतिभावान व्यक्ति हैं, सभी समाजसेवा हेतु अपने अपने क्षेत्र से जुड़कर समाज में एक अमिट छाप छोड़ रहे हैं। बता दें कि आगामी दिवस में स्वच्छता के क्षेत्र में विश्व के सबसे बड़े सर्वे – स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए मनेंद्रगढ़ को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की प्रतिबद्धता के साथ शहर के नागरिकों से स्वच्छता संवाद कर स्वच्छता के क्षेत्र में नया आयाम गढ़ने का प्रयास किया जावेगा

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button