मनेन्द्रगढ़

धूमधाम से हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा।
पूरे देश मे मनाई जा रही है दिवाली,दिये जलाकर इरशाद ने भी पेश की मिसाल

जिला,,एमसीबी अयोध्या के भव्य राम मंदिर में सोमवार की दोपहर धूमधाम से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही है। क्या आम क्या खास। हर कोई इस अवसर को अपने अपने तरीकों से मना रहा है। इस अवसर पर मनेन्द्रगढ़ के युवा समाजसेवी इरशाद अंसारी ने भी गंगा जमुनी मिसाल पेश की है। उन्होंने मनेन्द्रगढ़ के खेड़िया तिराहे पर 201 दिये प्रज्ज्वलित कर अपनी खुशी का इजहार किया।
त्रेतायुग में लंका पर विजय प्राप्त कर भगवान राम माता सीता, अनुज लक्ष्मण, वीर हनुमान आदि के साथ जब पावन अयोध्या नगरी पधारे थे तब हर घर में खुशी के दीप जले थे। आज अयोध्या धाम में एक बार फिर से उत्सव मनाया जा रहा है और पूरा देश राम की धुन गा रहा है। हर घर राममय हो गया है। दोपहर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री राम ज्योति जलाई गई इस अवसर पर इरशाद अंसारी के साथ दिनेश द्विवेदी, सौरभ गुप्ता, अमित भोजवानी, संकेत शर्मा, कृष्णा वस्त्रकार, प्रियांश शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button